Trump Tariff War भारत के साथ समझौते के करीब: ट्रंप, 14 देशों पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान
वॉशिंगटन/ब्रसेल्स, 8 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार युद्ध को नए चरण में प्रवेश देते हुए जापान, दक्षिण कोरिया सहित 14 देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। इस बीच ट्रंप ने भारत के साथ समझौते के बेहद करीब होने की बात भी कही है।
ट्रंप द्वारा इन देशों को भेजे गए पत्रों में चेतावनी दी गई कि यदि वे कोई जवाबी कार्रवाई करते हैं तो अमेरिका भी उसी अनुपात में जवाब देगा। उन्होंने लिखा किअगर आप किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाते हैं, तो जितना बढ़ाएंगे, उतना प्रतिशत हमारे 25% टैरिफ पर जोड़ दिया जाएगा।
बाजार में हलचल, लेकिन बातचीत की गुंजाइश भी
इस घोषणा से वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई और S&P 500 इंडेक्स प्रभावित हुआ, हालांकि एशियाई बाजारों ने अपेक्षाकृत संयम बरता।
इन पत्रों में एक ओर सख्त चेतावनी दी गई, तो दूसरी ओर अतिरिक्त वार्ताओं की संभावना भी छोड़ी गई। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि ये नए टैरिफ पहले से मौजूद स्टील, एल्यूमीनियम या ऑटो सेक्टर पर लागू शुल्क के साथ नहीं जुड़ेंगे। उदाहरणस्वरूप, जापानी वाहनों पर टैरिफ अब भी 25% ही रहेगा।
एक अगस्त तक बढ़ी वार्ता की डेडलाइन
ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर वार्ता की समय-सीमा बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है। उन्होंने कहा, “यह समय-सीमा लगभग तय है, लेकिन अगर कोई देश वैकल्पिक तरीका सुझाता है, तो हम उसके लिए भी खुले हैं।”
इन देशों पर लगेंगे भारी शुल्क
- 25%: जापान, दक्षिण कोरिया, ट्यूनीशिया, मलेशिया, कजाखस्तान
- 30%: दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया
- 32%: इंडोनेशिया
- 35%: सर्बिया, बांग्लादेश
- 36%: कंबोडिया, थाईलैंड
- 40%: लाओस, म्यांमार
अब तक अमेरिका केवल ब्रिटेन और वियतनाम के साथ समझौता कर पाया है। चीन के साथ जून में एक ढांचे पर सहमति बनी थी, लेकिन व्यापक समझौता अब भी लंबित है।
एशिया सोसायटी की उपाध्यक्ष वेंडी कटलर ने कहा, “हालांकि यह खबर निराशाजनक है, लेकिन अब भी बातचीत की संभावना बाकी है।”