Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत में Apple के विस्तार पर ट्रंप को आपत्ति, कहा- “भारत में नहीं, अमेरिका में बढ़े रोजगार”

दोहा/चंडीगढ़, 15 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू) Apple in India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में एक व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन के दौरान भारत में Apple के बढ़ते उत्पादन पर असंतोष जताया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने Apple...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement

दोहा/चंडीगढ़, 15 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Apple in India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में एक व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन के दौरान भारत में Apple के बढ़ते उत्पादन पर असंतोष जताया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे भारत में अपने विनिर्माण संयंत्रों का विस्तार न करें, क्योंकि इससे अमेरिका में नौकरियों पर असर पड़ेगा।

ट्रंप ने कहा, “मैंने टिम कुक से कहा कि मुझे आपसे एक समस्या है, आप भारत में विस्तार करने जा रहे हैं। हमें नहीं लगता कि इसकी कोई ज़रूरत है। हम नहीं चाहते कि आप भारत में विस्तार करें।” यह बयान ऐसे समय आया है जब Apple के CEO टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि “अब अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone भारत में बनाए जा रहे हैं।”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश की है, हालांकि भारत की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही।

इससे पहले उन्होंने एप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।''

भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

Advertisement
×