मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US टैरिफ पर ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- लगता है भारत से व्यापार समझौता हो जाएगा

वॉशिंगटन, 30 अप्रैल (भाषा) India US Trade Agreement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि भारत के साथ शुल्क (Tariff) पर वार्ता "बहुत अच्छी चल रही है" और उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वॉशिंगटन, 30 अप्रैल (भाषा)

India US Trade Agreement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि भारत के साथ शुल्क (Tariff) पर वार्ता "बहुत अच्छी चल रही है" और उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता (Trade Agreement) हो जाएगा।

Advertisement

ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस (White House) के बाहर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे।"

सीएनबीसी न्यूज के मुताबिक ट्रंप ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था।

ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Scott Besant) के बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क (Retaliatory Tariffs) से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Deal) को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल हो सकता है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत और चीन (China) सहित कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, नौ अप्रैल को चीन और हांगकांग (Hong Kong) को छोड़कर इन शुल्कों पर 90 दिनों की रोक (Temporary Suspension) लगा दी गई थी, क्योंकि लगभग 75 देशों ने अमेरिका से व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत शुरू की थी।

फिर भी, दो अप्रैल को लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क (Base Tariff) अभी भी लागू है, साथ ही इस्पात (Steel), एल्युमीनियम (Aluminium) और मोटर वाहन घटकों (Automobile Components) पर 25 प्रतिशत शुल्क प्रभावी है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia US tradeIndia US trade agreementUS tariffडोनाल्ड ट्रंपभारत अमेरिका व्यापारभारत अमेरिका व्यापार समझौतायूएस टैरिफहिंदी समाचार