मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Trump Gold Card: ट्रंप ने शुरू किया ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम, 10 लाख डॉलर दो US में रहो और काम करो

Trump Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ वीज़ा प्रोग्राम को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया। इस प्रोग्राम के तहत गैर-अमेरिकी नागरिक भारी धनराशि का भुगतान कर अमेरिका में रहने और...
Trump Gold Card: वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में 'ट्रम्प गोल्ड कार्ड' का चिन्ह प्रदर्शित किया गया है। रॉयटर्स फाइल
Advertisement

Trump Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ वीज़ा प्रोग्राम को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया। इस प्रोग्राम के तहत गैर-अमेरिकी नागरिक भारी धनराशि का भुगतान कर अमेरिका में रहने और काम करने का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

नई वेबसाइट Trumpcard.gov पर ‘Apply Now’ बटन के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें इच्छुक आवेदक होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को 15,000 डॉलर की प्रोसेसिंग फीस देकर तेज़ी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड चेक और अन्य जांच पूरी होने पर आवेदक को 10 लाख डॉलर (1 मिलियन USD) का ‘योगदान’ देना होगा, जिसके बाद गोल्ड कार्ड वीज़ा जारी किया जाएगा।

Advertisement

वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ को एक ‘उपहार’ बताया गया है, जो ग्रीन कार्ड की तरह अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने की अनुमति देता है।

यह ग्रीन कार्ड जैसा ही है, लेकिन उससे कहीं अधिक शक्तिशाली: ट्रंप

लॉन्चिंग के दौरान वाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “असल में यह एक ग्रीन कार्ड है, लेकिन उससे कहीं अधिक बेहतर। यह एक बहुत शक्तिशाली रास्ता है। इस कार्ड के लिए महान और योग्य लोग चाहिए होंगे।”

10,000 लोगों ने किया प्री-रजिस्ट्रेशन

वाणिज्य सचिव हावर्ड लूटनिक ने बताया कि करीब 10,000 लोग पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन अवधि में गोल्ड कार्ड के लिए साइनअप कर चुके हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी। लूटनिक के अनुसार “हम समय के साथ हजारों गोल्ड कार्ड बेचेंगे और अरबों डॉलर जुटाएंगे।”

उन्होंने दावा किया कि यह प्रोग्राम उन निवेशकों और धनी व्यक्तियों को अमेरिका लेकर आएगा, जिनकी मौजूदगी और निवेश से देश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। लूटनिक ने ‘गोल्ड कार्ड’ की तुलना “औसत ग्रीन कार्ड धारकों” से करते हुए दावा किया कि सामान्य ग्रीन कार्ड धारक औसत अमेरिकी से कम कमाते हैं और उनमें सरकारी सहायता पर निर्भर रहने की संभावना अधिक होती है। हालांकि, उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

कड़े आव्रजन रुख के बीच ‘गोल्ड कार्ड’ का संतुलन

ट्रंप प्रशासन ने अपने कार्यकाल में गैर-कानूनी प्रवास के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की है और लाखों गैर-दस्तावेज़ी प्रवासियों को देश से बाहर किया है। ऐसे में ‘गोल्ड कार्ड’ प्रोग्राम को कुछ विशेषज्ञ इस कठोर नीति का ‘वित्तीय संतुलन’ बता रहे हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिकी खजाने को मजबूत बनाना है।

न्यूयॉर्क के पूर्व कारोबारी और रियलिटी टीवी होस्ट रहे राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उनकी आर्थिक नीतियाँ और टैरिफ प्रोग्राम सफल रहे हैं, और ‘गोल्ड कार्ड’ भी उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsHow to become a US citizenTrump Gold CardTrump Visa SchemeWorld newsअमेरिकी नागरिक कैसे बनेंट्रंप गोल्ड कार्डट्रंप वीजा योजनाडोनाल्ड ट्रंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments