ट्रंप ने चिनपिंग के साथ बैठक में शानदार समझौते की उम्मीद जताई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह दक्षिण कोरिया में हो रहे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे तो उनके बीच एक ‘शानदार समझौता' होने की उम्मीद है। ट्रंप ने कहा...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह दक्षिण कोरिया में हो रहे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे तो उनके बीच एक ‘शानदार समझौता' होने की उम्मीद है। ट्रंप ने कहा कि चीन, अमेरिका का ‘बहुत सम्मान' करता है और जब वह जिनपिंग से मिलेंगे तो एक ‘शानदार समझौता' होने की उम्मीद है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी बीजिंग द्वारा स्मार्टफोन, लड़ाकू विमानों, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि में इस्तेमाल होने वाले दुर्लभ मृदा उत्पादों पर निर्यात पर नियंत्रण बढ़ाने को लेकर उनकी नाराजगी के बाद आई है। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की मेजबानी के दौरान यह बात कही। अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दुर्लभ मृदा के क्षेत्र में समझौता किया है और अमेरिकी सहयोगी के साथ इस समझौते से उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण में चीन के एकाधिकार के खत्म होने की संभावना जताई है। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक शानदार समझौता करने वाले हैं। यह एक बेहतरीन व्यापार समझौता होगा। यह दोनों देशों के लिए और यह पूरी दुनिया के लिए शानदार होगा।' चीन के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि बीजिंग ने ‘‘हमें दुर्लभ मृदा उत्पादों का डर दिखाया है और मैंने उन्हें शुल्क की धमकी दी है।' उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग के साथ उनके अच्छे संबंध हैं और उनके बीच ‘‘बहुत उचित समझौता'' होने की उम्मीद है। सभी की निगाहें ट्रंप और शी के बीच संभावित बैठक पर टिकी हैं क्योंकि किसी समझौते पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की विफलता से न केवल दोनों महाशक्तियों के बीच संबंधों में अस्थिरता आने का खतरा बढ़ जाएगा बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था भी अस्थिर हो जाएगी।