ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM मोदी कोे फोन पर दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं
Trump celebrated Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली का उत्सव मनाया और इस अवसर पर भारत व भारतीय-अमेरिकी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा की। मोदी व्यापार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमने यह भी बात की कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध न हो, और यह एक बहुत अच्छा संकेत है।”
उन्होंने आगे कहा, “वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों से मेरे अच्छे मित्र बन गए हैं।”
दीये जलाकर मनाया उत्सव
अपने संबोधन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पारंपरिक रूप से दीये जलाकर दिवाली उत्सव की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “दिया प्रकाश के अंधकार पर विजय का प्रतीक है — यह ज्ञान की अज्ञानता पर और अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देता है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि “दीये की लौ हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने, परिश्रम करने और अपने आशीर्वादों के लिए सदैव कृतज्ञ रहने की प्रेरणा देती है।”
भारतीय-अमेरिकी समुदाय रहा मौजूद
इस अवसर पर ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एफबीआई निदेशक काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड, व्हाइट हाउस उप प्रेस सचिव कुश देसाई, भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे।
अमेरिकी संसद में द्विदलीय प्रस्ताव
इसी बीच, अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाला एक द्विदलीय प्रस्ताव पेश किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रस्ताव तीन मिलियन से अधिक भारतीय-अमेरिकियों — जिनमें हिंदू, जैन और सिख समुदाय शामिल हैं — की संस्कृति, आध्यात्मिकता और योगदान का सम्मान करता है।