रूस-यूक्रेन War खत्म करने पर चर्चा के लिए मिलेंगे ट्रंप व पुतिन, मुलाकात की तारीख व जगह हुई तय
Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मुलाकात से सकारात्मक निष्कर्ष निकल सकते हैं
Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने पर चर्चा के लिए अगले शुक्रवार को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात से सकारात्मक निष्कर्ष निकल सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप इस बात को लेकर निराशा व्यक्त कर रहे हैं कि संघर्ष को रोकने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं हो रहे हैं।
इस संभावित मुलाकात को लेकर रूस की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई, लेकिन दोनों देशों ने अगले सप्ताह बैठक के संकेत दिए हैं। पुतिन के साथ इस संभावित मुलाकात को ‘‘बहुप्रतीक्षित बैठक'' करार देते हुए ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि यह बैठक 15 अगस्त को अलास्का में होगी।
उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी। इससे पहले ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि किसी भी समझौते में संभवतः ‘‘कुछ इलाकों की अदला-बदली'' शामिल हो सकती है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। क्रेमलिन के करीबी लोगों समेत कुछ विश्लेषकों का मानना है कि रूस उन इलाकों को छोड़ने का प्रस्ताव दे सकता है जो उन चार क्षेत्रों के बाहर हैं, जिन्हें वह पहले ही अपने देश में मिला लेने का दावा कर चुका है।