मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

BRICS देशों को ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- हम किसी को हमारे साथ खेल खेलने नहीं देंगे

Trump's threat: कहा- ब्रिक्स देशों से आयात होने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने के लिए प्रतिबद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। एपी/पीटीआई
Advertisement

Trump's threat: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स (BRICS) देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यह समूह "वास्तविक और प्रभावी रूप से" गठित होता है, तो वह इसे बहुत जल्दी समाप्त कर देंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे ब्रिक्स देशों से आयात होने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह निर्णय उन देशों पर लागू होगा जो “अमेरिका विरोधी नीतियों” के साथ खड़े हैं।

ट्रंप ने कहा, "जब मैंने BRICS के बारे में सुना, तब मैंने इन छह देशों को बहुत कड़ा संदेश दिया। अगर ये वास्तव में संगठित हुए, तो यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। हम किसी को हमारे साथ खेल खेलने नहीं देंगे।"

Advertisement

ट्रंप ने साथ ही यह भी दोहराया कि वे डॉलर को वैश्विक रिजर्व मुद्रा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अमेरिका में डिजिटल सेंट्रल बैंक करेंसी (CBDC) की अनुमति कभी नहीं देंगे।

गौरतलब है कि ब्रिक्स समूह ने पिछले वर्ष अपने विस्तार में ईरान और इंडोनेशिया जैसे देशों को शामिल किया है। हालांकि, समूह द्वारा अमेरिकी आलोचना को खारिज किया गया है और इसे "गैर-अमेरिकावादी" कहे जाने का विरोध किया गया है।

ब्राजील, जो इस वर्ष समूह की अध्यक्षता कर रहा है, ने फरवरी में साझा मुद्रा के विचार को त्याग दिया था, लेकिन "ब्रिक्स पे" नामक स्थानीय मुद्राओं में व्यापार और भुगतान प्रणाली को विकसित करने की दिशा में काम जारी है।

ट्रंप ने ब्राजील को भी निशाना बनाते हुए अगस्त से 50% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है और “अनुचित व्यापार प्रथाओं” की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

Advertisement
Tags :
America NewsBRICSDonald TrumpHindi NewsTrump ThreatTrump threat to BRICSअमेरिका समाचारट्रंप की धमकीडोनाल्ड ट्रंपब्रिक्सब्रिक्स को ट्रंप की धमकीहिंदी समाचार
Show comments