मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

King चार्ल्स से मिलेंगे ट्रूडो, कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी का मुद्दा उठाएंगे

Canada vs America: कनाडा को 51वां राज्य बनाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘धमकियों'' पर चर्चा करेंगे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मध्य लंदन के लैंकेस्टर हाउस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एक पूर्ण बैठक में भाग लिया। रॉयटर्स
Advertisement

टोरंटो, 3 मार्च (एपी)

Canada vs America: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से सोमवार को मुलाकात के दौरान कनाडा को 51वां राज्य बनाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘धमकियों'' पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकियों पर चुप्पी साधने के कारण महाराजा की कनाडा में आलोचना हो रही है। ट्रूडो ने रविवार को लंदन में कहा कि वह चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडाई लोगों के लिए इस समय एक राष्ट्र के रूप में हमारी संप्रभुता और हमारी स्वतंत्रता के लिए खड़े होने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।''

चार्ल्स कनाडा में राष्ट्र प्रमुख हैं। कनाडा पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है। कनाडा में राजशाही विरोधी आंदोलन बहुत व्यापक नहीं है, लेकिन ट्रंप की धमकियों पर महाराजा की चुप्पी ने हाल के दिनों में इस मामले पर चर्चा को बढ़ावा दिया है।

Advertisement
Tags :
Canada NewsCanada vs AmericaHindi NewsJustin TrudeauKing Charles IIITrump vs Trudeauकनाडा बनाम अमेरिकाकनाडा समाचारकिंग चार्ल्स तृतीयजस्टिन ट्रूडोट्रंप बनाम ट्रूडोहिंदी समाचार