Toronto Diwali Diwas : कनाडा में जगमगाई भारतीय परंपरा, टोरंटो में 20 अक्टूबर घोषित हुआ ‘दिवाली दिवस’
कनाडा : टोरंटो शहर की महापौर ने 20 अक्टूबर को ‘दिवाली दिवस' घोषित किया
Toronto Diwali Diwas : कनाडा के टोरंटो शहर की महापौर ओलिविया चाउ ने आधिकारिक तौर पर 20 अक्टूबर, 2025 को ‘‘दिवाली दिवस'' घोषित किया है। महापौर चाउ ने सोमवार को सिटी हॉल में एक जनसभा में बताया कि टोरंटो में दिवाली दिवस की घोषणा शहर के इतिहास में पहली बार हुई है।
सीबीसी ने चाउ के हवाले से बताया कि यह अंधकार पर प्रकाश की जीत, निराशा पर आशा की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत से संबंधित है। इस विभाजनकारी समय में, यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि विविधता और समावेशिता ही ताकत है। टोरंटो यही कर रहा है।'
टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट में इस घोषणा को साझा करते हुए कहा कि टोरंटो शहर ने आधिकारिक तौर पर 20 अक्टूबर, 2025 को ‘दिवाली दिवस' के रूप में घोषित किया है। यह सम्मान अंधकार पर प्रकाश की विजय की दिवाली की भावना का जश्न मनाता है, तथा टोरंटो के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने में भारतीय समुदाय के अपार योगदान को मान्यता देता है।
महापौर ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि दिवाली के दिन, हम दक्षिण एशियाई समुदाय के ऐतिहासिक और निरंतर योगदान को मान्यता देते हैं और उसका जश्न मनाते हैं, जो टोरंटो शहर के आदर्श वाक्य, ‘विविधता हमारी ताकत' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।