ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Tirupati Laddu: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कहा- लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल की गयी

लड्डू में पशु चर्बी की मिलावट का दावा दो दिन पहले सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने किया था
सांकेतिक फोटो। फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 21 सितंबर (भाषा)

Tirupati Laddu: तिरुपति के प्रसिद्ध ‘लड्डू प्रसादम' में इस्तेमाल घी की गुणवत्ता को लेकर श्रद्धालुओं की चिंताओं के बीच तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा कि इस पवित्र प्रसाद की शुचिता बहाल कर दी गयी है।

Advertisement

तिरुमला पर्वत पर स्थित श्री वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले TTD ने शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि श्रीवारी लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है। मंदिर बोर्ड ने एक पोस्ट में कहा, 'श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है। TTD सभी भक्तों की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।'

देश के सबसे अमीर मंदिर का प्रबंधन करने वाले बोर्ड ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसे गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गए नमूनों में घटिया गुणवत्ता के घी और चर्बी की मिलावट का पता चला है। लड्डू में पशु चर्बी की मिलावट का दावा दो दिन पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने किया था।

इस मुद्दे को लेकर पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार पर आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इसे 'ध्यान भटकाने की राजनीति'' और 'मनगढ़ंत कहानी' बताया। केंद्र ने इस मामले पर आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्रवाई करने का वादा किया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोपों की जांच कराने की बात कही है।

TTD ने शुक्रवार को प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घी में ‘चर्बी' (सुअर की वसा) और अन्य अशुद्धियां पायी गयी हैं। TTD के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने कहा कि प्रयोगशाला की जांच में नमूनों में पशु वसा और चर्बी पायी गयी है और बोर्ड इस ‘मिलावटी' घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को 'ब्लैकलिस्ट'' करने की प्रक्रिया में है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLaddu PrasadamTirumala Tirupati DevasthanamTirupati BalajiTirupati Ladduतिरुपति बालाजीतिरुपति लड्डूतिरुमला तिरुपति देवस्थानमलड्डू प्रसादमहिंदी समाचार