LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत
जम्मू, 7 मई (भाषा) India Pakistan tension: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य...
Advertisement
जम्मू, 7 मई (भाषा)
India Pakistan tension: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दर्जनों सीमाई गांवों में गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें, गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं तथा 25 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हो गए और राजौरी जिले में तीन लोग घायल हुए हैं।
Advertisement
×