शिमला के बोर्डिंग स्कूल के लापता तीन छात्र कोटखाई इलाके से मिले
शिमला के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के लापता हुए तीन छात्र हिमाचल प्रदेश के इस जिले के कोटखाई इलाके से बरामद कर लिए गए हैं। कक्षा छह के तीन छात्र शनिवार को लापता हो गए थे। पुलिस ने रविवार को...
Advertisement
शिमला के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के लापता हुए तीन छात्र हिमाचल प्रदेश के इस जिले के कोटखाई इलाके से बरामद कर लिए गए हैं। कक्षा छह के तीन छात्र शनिवार को लापता हो गए थे। पुलिस ने रविवार को बताया कि तीनों लड़के - अंगद, हितेंद्र और विदांश - कोटखाई के एक घर से बरामद किए गए और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।कोटखाई शिमला शहर से लगभग 58 किलोमीटर दूर है। छात्रों को सप्ताहांत में छुट्टी दी जाती है। ये लड़के शनिवार दोपहर 12.09 बजे स्कूल से निकले और शाम 5 बजे तक वापस नहीं लौटे, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, बच्चों की आखिरी ‘लोकेशन' शनिवार दोपहर करीब 12:10 बजे न्यू शिमला थी और शुरुआती जानकारी के मुताबिक वे एक कार में सवार होकर ऊपरी शिमला इलाके की ओर चले गए। पुलिस गाड़ी का पता लगा रही है।
सूत्रों ने बताया कि एक छात्र पंजाब के मोहाली, दूसरा हरियाणा के करनाल और तीसरा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि छात्रों के लापता होने की सूचना मिलने पर उनके माता-पिता शिमला पहुंच गए।
Advertisement
Advertisement