सुप्रीम कोर्ट में तीन जजाें ने ली शपथ, संख्या बढ़कर हुई 34
नयी दिल्ली, 30 मई (एजेंसी)सीजेआई बीआर गवई ने शुक्रवार को जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चांदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में...
Advertisement
नयी दिल्ली, 30 मई (एजेंसी)सीजेआई बीआर गवई ने शुक्रवार को जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चांदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में जजों को शपथ दिलाई। इन न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में सीजेआई सहित पूर्ण कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अंजारिया, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बिश्नोई और बंबई हाईकोर्ट के जज जस्टिस चांदुरकर को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स' पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऋषिकेश रॉय के सेवानिवृत्त होने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की तीन मौजूदा रिक्तियों के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी।
Advertisement
Advertisement