मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Canada में टो-ट्रक गैंग की फायरिंग केस में तीन भारतीय सगे भाई गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Canada Tow Gang Firing: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में टो-ट्रक कारोबार से जुड़े दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन भारतीय मूल के सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस घटना में फायरिंग...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Canada Tow Gang Firing: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में टो-ट्रक कारोबार से जुड़े दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन भारतीय मूल के सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस घटना में फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पील रीजनल पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज भी जारी किया है।

यह गोलीबारी 7 अक्टूबर को स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 10:45 बजे ब्रैम्पटन में मैकवीन ड्राइव और कैसलमोर रोड के पास एक पार्किंग स्थल में हुई। पुलिस के मुताबिक, दो अलग-अलग समूहों के बीच विवाद के दौरान गोलियां चलीं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ, हालांकि उसकी चोटें गंभीर नहीं बताई गईं।

Advertisement

पुलिस की लंबी जांच के बाद इस मामले में एक समूह से जुड़े तीन लोगों की पहचान की गई। 20 नवंबर को अधिकारियों ने कैलिडन इलाके के एक मकान पर सर्च वारंट के तहत छापेमारी की, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंजोत भट्टी, नवजोत भट्टी और अमनजोत भट्टी के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मंजोत भट्टी पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें शामिल हैं: जानबूझकर और लापरवाही से फायरिंग, प्रतिबंधित और लोडेड हथियार रखने का आरोप, हथियार का लापरवाही से भंडारण, छुपाकर हथियार ले जाना, अवैध रूप से हथियार रखने की जानकारी होने के बावजूद वाहन में मौजूद रहना।  मंजोत भट्टी की जमानत पर सुनवाई ब्रैम्पटन स्थित ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में हुई थी और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दो अन्य भाइयों को सशर्त रिहाई

नवजोत भट्टी और अमनजोत भट्टी पर आरोप है कि वे ऐसे वाहन में यात्रा कर रहे थे, जिसमें हथियार मौजूद होने की जानकारी उन्हें थी। दोनों को अंडरटेकिंग पर रिहा किया गया है और उन्हें आगे की तारीख पर अदालत में पेश होना होगा।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

पील रीजनल पुलिस ने बताया कि फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ व्यक्ति अब भी फरार है। उसकी पहचान दक्षिण एशियाई मूल के पुरुष के रूप में की गई है, जो घटना के समय काले रंग की जैकेट, नीली जींस और सफेद रनिंग शूज़ पहने हुए था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Advertisement
Tags :
Canada Indian arrestedCanada NewsCanada tow gang firingHindi Newsकनाडा टो गैंग फायरिंगकनाडा भारतीय गिरफ्तारकनाडा समाचारहिंदी समाचार
Show comments