ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजस्थान में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत

जयपुर, 16 जून (भाषा) Hit by train: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।...
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

जयपुर, 16 जून (भाषा)

Hit by train: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना के प्रभारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब रेलवे स्टेशन के निकट हनुमानजी मंदिर के पास रेलवे पटरी पार करते समय एक दंपति, उनकी एक रिश्तेदार ट्रेन की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निम्बाहेड़ा निवासी मोहनलाल धोबी (45) उनकी पत्नी ललिता (40) और उनकी एक रिश्तेदार देवश्री (35) के रूप में हुई है। ये सभी हनुमानजी के मंदिर गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian RailwaysRajasthan Train AccidentTrain Accidentट्रेन से कटेट्रेन से हादसाभारतीय रेलवेराजस्थान ट्रेन हादसाहिंदी समाचार