ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Threat to Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

घटना के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई
Advertisement

मुंबई, 7 नवंबर (भाषा/ट्रिन्यू)

Threat to Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद अब शाहरुख को धमकी मिली है। सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल बांद्रा पुलिस थाने को आया और 50 लाख रुपए मांगे गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।''

अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) (जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए पुलिस की कई टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं। मुंबई पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से की गई थी, लेकिन रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस शाहरुख खान को धमकी देने के लिए फैयाज खान नामक एक व्यक्ति को नोटिस दे रही है।

रायपुर के एक व्यक्ति से की पूछताछ

अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति से पूछताछ की तथा उसे नोटिस दिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैयाज खान से पूछताछ की है तथा उसे नोटिस दिया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची है।

पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैयाज खान से पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने खान से प्रारंभिक पूछताछ की तथा उसे नोटिस जारी कर बांद्रा पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैयाज के नाम से पंजीकृत एक फोन नंबर से किया गया था।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsHindi NewsMumbai PoliceShahrukh KhanThreat to Shahrukh Khanबॉलीवुड समाचारमुंबई पुलिसशाहरुख खानशाहरुख खान को धमकीहिंदी समाचार