Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Social Media पर दोस्ती से पहले सोचें... 15 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, 7 गिरफ्तार

Online fraud: मोहाली साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी से 7 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। हप्र
Advertisement

मोहाली, 24 मई (हप्र)

Online fraud: साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में मोहाली साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में छापा मारकर नाइजीरिया और घाना के 7 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एफआईआर नंबर 06 दिनांक 18/01/2025 के तहत साइबर क्राइम थाना, एसएएस नगर में BNS की धारा 318(4), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत की गई।

Advertisement

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से झांसा

गिरफ्तार विदेशी आरोपी एक किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। ये लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय नागरिकों से दोस्ती करते और फिर महंगे विदेशी गिफ्ट भेजने का लालच देकर कस्टम शुल्क और टैक्स के नाम पर पैसे ऐंठते थे।

कई मामलों में इन्होंने विवाहित महिलाओं और पुरुषों को निजी चैट के जरिए फंसा कर ब्लैकमेल भी किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस गैंग ने देशभर में 350 से अधिक लोगों से 15 करोड़ की ठगी की है।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी हरमंदीप हंस के निर्देशन में डीएसपी रुपिंदरदीप कौर सोही के नेतृत्व में टीम ने हाई-टेक उपकरणों और रणनीति के सहारे इस गुट को पकड़ा। छापेमारी में निम्नलिखित सामग्री जब्त की गई:

  • 79 स्मार्टफोन
  • 2 लैपटॉप, 2 मैकबुक
  • 99 भारतीय और विदेशी सिम कार्ड
  • 31 फर्जी बैंक खाते
  • जब्त सामान की अनुमानित कीमत: 2.3 करोड़

पुलिस की अपील

  • अनजान विदेशी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
  • महंगे गिफ्ट के लालच में आकर किसी को पैसा न भेजें।
  • किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन में सूचना दें।
Advertisement
×