Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Theft of eggs: पेंसिल्वेनिया में किसने चोरी किए एक लाख अंडे, पुलिस के लिए बनी अबूझ कहानी

Theft of eggs: घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

एंट्रिम टाउनशिप (एजेंसी), 6 जनवरी

Theft of eggs: पेंसिल्वेनिया में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेलर से 1 लाख अंडे चोरी कर लिए गए। पुलिस के अनुसार, यह चोरी अंडों की बढ़ती कीमतों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Advertisement

पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस की प्रवक्ता ट्रूपर फर्स्ट क्लास मेगन फ्रेजर ने बुधवार को बताया कि अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "हम स्थानीय समुदाय से सूचना मिलने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हमें इस मामले को सुलझाने में मदद मिल सके।" पुलिस गवाहों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

बर्ड फ्लू और महंगे अंडों के बीच चोरी का कनेक्शन?

फ्रेजर, जो पिछले 12 वर्षों से पुलिस सेवा में हैं, ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अंडों की चोरी का यह उनका पहला मामला है। हाल ही में बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों को मारना पड़ा, जिससे अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ गई हैं। दिसंबर में अंडों की औसत कीमत प्रति दर्जन 4.15 डॉलर तक पहुंच गई थी, जबकि कृषि विभाग ने इस साल कीमतों में 20% और बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के मुताबिक, चोरी शनिवार रात 8:40 बजे एंट्रिम टाउनशिप में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स के वितरण ट्रेलर से हुई। इन अंडों की कीमत $40,000 (लगभग 33 लाख रुपये) आंकी गई है, जिससे यह चोरी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।

कंपनी ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स एलएलसी ने बयान जारी कर कहा, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Advertisement
×