मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिसकी बेटी को पूनम ने मारा, उसी मां का दूध पी रहा है बेटा

पूनम के अपराध ने यहां हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अब परिजनों और रिश्तेदारों की आंखों के सामने तीन साल पहले गांव भावड़ में दो बच्चों की मौत का मंजर तैर रहा है। उधर, बृहस्पतिवार सुबह सोनीपत के...
Advertisement

पूनम के अपराध ने यहां हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अब परिजनों और रिश्तेदारों की आंखों के सामने तीन साल पहले गांव भावड़ में दो बच्चों की मौत का मंजर तैर रहा है। उधर, बृहस्पतिवार सुबह सोनीपत के वेस्ट रामनगर में विधि के पिता संदीप के घर पर मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया। विधि के पिता और रिश्ते में पूनम के जेठ संदीप ने 'दैनिक ट्रिब्यून' से बातचीत के दौरान भावुक होकर कहा कि एक वह मां पूनम है जिसने उनकी मासूम बेटी को मार दिया और एक उसकी पत्नी है जो पूनम के जेल जाने के बाद उसके एक साल के बच्चे को दूध पिला रही है। घटनाक्रम के अनुसार 12, जनवरी 2023 को पूनम ने अपने ही घर में अपने लगभग दो साल के बेटे शुभम और 9 वर्ष की भांजी इशिका को पानी स्टोरेज के टैंक में डुबोकर मार दिया था। इसके बाद वह ननद पिंकी के पास बैठ गई। हत्या की बात सामने आने पर पूनम ने रोने और बेहोश होने का 'नाटक' किया। आलम यह था कि सदमे का नाटक करके पूनम सात दिन तक जींद के एक अस्पताल में भी दाखिल रही। गांव भावड़ के नवीन की 2019 में पूनम से शादी हुई थी। शादी के बाद पूनम को बीएड भी कराई गर्ई। नवीन ने कहा कि उस वक्त शक नहीं हुआ। अब हम चाहते हैं कि पूनम ने जिस तरह बच्चों को पानी में तड़पाया, उसको भी वही सजा मिले।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments