तय हो रहा पहलगाम का अंजाम, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी की रक्षा सचिव से मुलाकात
नई दिल्ली, 5 मई (भाषा) India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक को सुरक्षा परिदृश्य...
नई दिल्ली, 5 मई (भाषा)
India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक को सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। इससे एक दिन पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को अरब सागर में सामरिक दृष्टि से अहम समुद्री मार्गों की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया था।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन मुलाकातों की कड़ी पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं से जुड़ी है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर सशस्त्र बलों को “पूर्ण अभियानगत स्वतंत्रता” दिए जाने का ऐलान किया था, ताकि वे उपयुक्त समय, स्थान और रणनीति के अनुसार जवाबी कार्रवाई तय कर सकें।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख और निर्णायक कार्रवाई के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया था। उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब दिया जाए।
हालिया बैठकों को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि भारत की सैन्य रणनीति को लेकर अहम फैसले जल्द लिए जा सकते हैं। रक्षा सचिव के साथ प्रधानमंत्री की यह मुलाकात न केवल वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की गहन समीक्षा है, बल्कि आने वाले समय में संभावित कूटनीतिक और सामरिक कदमों की नींव भी हो सकती है।