मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेरा प्रमुख के खिलाफ मुख्य गवाह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी जिरह

अनुयायियों को नपुंसक बनाने का मामला
Advertisement

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और दो डॉक्टरों के खिलाफ अनुयायियों को नपुंसक बनाने के मामले में शनिवार को हरियाणा के विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट अनिल कुमार यादव ने मुख्य गवाह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिरह की अनुमति दे दी।

गवाह अमेरिका में रह रहा है। उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिरह की अनुमति के लिए आवेदन दायर किया था। उसने अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने पर अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। डेरामुखी के वकीलों ने उसकी मांग का विरोध किया था।

Advertisement

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, सीबीआई अदालत ने कहा कि भले ही डेरा प्रमुख से खतरे की आशंका के बारे में गवाह के बयान पर भरोसा न किया जाए, फिर भी उसे 13,000 किलोमीटर से अधिक की लंबी दूरी, भारी यात्रा व्यय और अंततः उसे होने वाली अत्यधिक असुविधा के आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिरह रिकॉर्ड कराने के लिए आवेदन करने का अधिकार है।

अदालत ने सीबीआई अधिकारियों को अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावास की सहायता लेने और पूर्व निर्धारित समय पर साक्ष्य दर्ज करने के लिए वहां एक सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि यदि दूतावास में ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो अधिकारी कोई अन्य स्थान तय कर सकते हैं।

Advertisement