Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवरात्र के साथ टैक्स कटौती की 'खुशियां' आज से

पीएम मोदी ने बताया 'जीएसटी बचत उत्सव', समृद्धि के लिए स्वदेशी का मंत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement
रसोई में इस्तेमाल के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सोमवार से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के चलते सस्ती होने जा रही हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू होगा और 12 लाख रुपये तक आयकर छूट के साथ यह ज्यादातर लोगों के लिए 'दोहरा लाभ' होगा। मोदी ने कहा, 'आप अपनी पसंद की वस्तुएं ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे... इससे गरीब, मध्यम वर्ग, नव मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और दुकानदार लाभान्वित होंगे। त्योहारों के इस मौसम में सभी की खुशियां बढ़ेंगी।'

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम बताते हुए प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की। हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाने और हर दुकान को स्वदेशी से सजाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन की तरह, भारत की समृद्धि भी स्वदेशी के मंत्र से मजबूत होगी।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की वृद्धि गाथा को गति देंगे, कारोबारी सुगमता को बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास की दौड़ में सभी राज्य समान हितधारक होंगे। उन्होंने राज्यों से 'आत्मनिर्भर भारत' और स्वदेशी अभियानों को ध्यान में रखते हुए विनिर्माण को गति देने का आग्रह किया।

मोदी ने अपने 19 मिनट से ज्यादा के संबोधन में कहा कि संशोधित जीएसटी दरें उनकी सरकार के 'नागरिक देवो भव:' के मंत्र को दर्शाती हैं।

चार के बजाय अब दो स्लैब

जीएसटी की नयी व्यवस्था के तहत चार के बजाय मुख्य रूप से दो टैक्स स्लैब ही बचे हैं- 5 और 18 प्रतिशत। पहले 12 प्रतिशत टैक्स वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएं अब पांच प्रतिशत कर दायरे में आएंगी। वहीं, 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाले 90 प्रतिशत उत्पाद 18 प्रतिशत के स्लैब में आ जाएंगे।

विलासिता की वस्तुओं एवं तम्‍बाकू और संबंधित उत्पादों पर जीएसटी दरों को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। अभी तक जीएसटी के चार स्लैब- 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत थे।

- अधिकांश दवाओं, फॉर्मूलेशन, ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट जैसे मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

- सीमेंट पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे घर बनाने वालों को फायदा होगा।

- जीएसटी दर में कटौती से वाहन खरीदारों को भी लाभ होगा, छोटी और बड़ी कारों पर टैक्स दरें क्रमशः 18 और 28 प्रतिशत कर दी गई हैं। कई कार कंपनियों ने पहले ही कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है।

- हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट जैसे रोजमर्रा के सामान भी सस्ते होंगे, इन पर टैक्स दर 12/18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है।

- टेलकम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, ऑफ्टरशेव लोशन जैसी अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें भी कम होंगी। इन पर जीएसटी 18 से घटकर पांच प्रतिशत हो गया है।

- टीवी विनिर्माता कंपनियों ने कीमतों में 2500 से 85,000 रुपये तक की कमी करने की घोषणा की है।

- जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है।

- पेंसिल, रबड़ और अभ्यास पुस्तिकाओं जैसी आवश्यक शिक्षण सामग्री पर जीएसटी शून्य होगा।

- यूएचटी दूध, रोटी, पराठा, पनीर और पैकेज्ड स्नैक्स जैसी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं को 5 प्रतिशत या शून्य जीएसटी के दायरे में लाया गया है।

Advertisement
×