Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PAK के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहर, सेना ने ऐसे किया मंसूबों को विफल

अमृतसर, 19 मई (एजेंसी) Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बताया कि कैसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा स्वर्ण मंदिर सहित पंजाब के विभिन्न शहरों पर किए गए संभावित मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जानकारी देते सेना के अधिकारी। वीडियोग्रैब एएनआई वीडियो
Advertisement

अमृतसर, 19 मई (एजेंसी)

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बताया कि कैसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा स्वर्ण मंदिर सहित पंजाब के विभिन्न शहरों पर किए गए संभावित मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। सेना ने मीडिया के समक्ष पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन के मलबे को दिखाया, जिसे भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने हवा में ही निशाना बनाकर नष्ट कर दिया था।

Advertisement

15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने इस दौरान कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तान की सेना ने अपने प्रशिक्षित आतंकियों के जरिए पहलगाम में देशी-विदेशी निहत्थे पर्यटकों पर हमला करवाया, जिसे समूचा विश्व जानता है। इसके बाद देशभर में उपजे जनाक्रोश के बीच भारत ने मज़बूत नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की।”

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, किसी आम नागरिक या सैन्य ठिकाने को क्षति नहीं पहुंचाई गई। परंतु पाकिस्तान की ओर से 7 मई की रात को जानकारी मिली कि वहां की सेना धार्मिक स्थलों, खासतौर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की योजना बना रही है।

मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा, “पाकिस्तान की मंशा थी कि वह स्वर्ण मंदिर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करे। हमें जैसे ही इसकी पुख्ता जानकारी मिली, हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों जैसे आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन को तैनात किया। नतीजा यह रहा कि हमने स्वर्ण मंदिर को एक आंच तक नहीं आने दी।”

उन्होंने आगे चेतावनी दी, “यदि पाकिस्तान ने पुनः आतंकवादियों का सहारा लिया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं। इसका अगला चरण कहीं अधिक निर्णायक और व्यापक होगा।”

सेना द्वारा दिखाई गई क्षतिग्रस्त मिसाइलें और ड्रोन इस बात का प्रमाण थीं कि भारत की तैयारियां हर स्तर पर मजबूत हैं और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहसिक हरकत का माकूल जवाब देने में सक्षम हैं।

मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा, "भारतीय सेना ने केवल आतंकवाद और आतंकी ठिकानों को बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के निशाना बनाया और सटीक तरीके से नाश किया। भारत में किसी भी उपयुक्त और उचित टार्गेट के अभाव से पाकिस्तानी सेना ने जानकर भारतीय सैन्य ठिकानों और सिविल इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी आर्मी के लिए सभी टार्गेट जायज़ हैं मगर भारतीय सेना उनके नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी।"

इस दौरान  भारतीय सेना के एक जवान ने कहा, "इस वक्त हम ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं।  8-9 मई की रात को दुश्मन ने अचानक हम पर फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की। हमने दुश्मन पर अचूक फायरिंग की और उसकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हमारी फायरिंग का नतीजा ये हुआ कि सुबह तक दुश्मन अपने घुटनों पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहरा दिया। हम अपने देशवासियों को यह भरोसा दिलाते हैं कि जब तक देश की सीमाओं पर भारतीय सेना तैनात है, तब तक कोई भी इस देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता।"

Advertisement
×