केंद्र ने आपदाओं के अध्ययन के लिए गठित की बहु-क्षेत्रीय टीम
मंडी जिला में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब केंद्र सरकार भी इस आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए गंभीर हुआ है और उसने इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया है। विशेषज्ञों की इस टीम का गठन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है। इसके लिए आज रविवार को ही अधिसूचना जारी की गई है। ये अधिसूचना केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आदेशों पर जारी की गई है। अमित शाह ने प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदाओं, बादल फटने, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और मूसलाधार वर्षा की बढ़ती तीव्रता और आवृत्ति को देखते हुए एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया है। यह टीम राज्य में आपदाओं के कारण हुए नुकसान का वैज्ञानिक व तकनीकी आकलन करेगी। बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की, भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे, एक भूविज्ञानी और आईआईटी इंदौर के विशेषज्ञ शामिल हैं।
बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन से पहले केंद्र सरकार ने एक अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम को भी राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का प्रत्यक्ष आकलन करने के लिए बिना राज्य ज्ञापन की प्रतीक्षा किए तैनात किया है। यह टीम 18 जुलाई से 21 जुलाई तक दौरे पर है।