सेना ने भी दिखाया अमेरिका काे आईना
रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिका की ओर से भारत की आलोचना के बीच भारतीय सेना ने मंगलवार को अगस्त 1971 की एक समाचार क्लिप साझा की है, जिसमें 1954 से पाकिस्तान को हथियार देने में अमेरिका की भूमिका को उजागर किया गया है। यह समाचार क्लिप सेना की पूर्वी कमान द्वारा ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में साझा की गई। पोस्ट में हैशटैग भारतीय सेना, पूर्वी कमान, विजय वर्ष, ‘लिबरेशन ऑफ बांग्लादेश’ और ‘मीडिया हाइलाइट्स’ के साथ ही इसमें नोफैक्ट्स (तथ्य जानें) हैशटैग के साथ ‘इस दिन उस वर्ष’ युद्ध की तैयारी- 5 अगस्त 1971 का भी उल्लेख किया गया है।
यह समाचार 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से कुछ महीने पहले प्रकाशित हुआ था। युद्ध के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। इस खबर में तत्कालीन समय से पिछले लगभग दो दशकों में पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराने में अमेरिका की भूमिका के बारे में बताया गया था। इसका शीर्षक था, ‘यूएस आर्म्स वर्थ डॉलर 2 बिलियन शिप्ड टू पाकिस्तान सिंस 54 यानी 1954 से अब तक दो अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी हथियार पाकिस्तान भेजे गए हैं।’
खबर में तत्कालीन रक्षा उत्पादन मंत्री वीसी शुक्ला का हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के लिए नयी दिल्ली को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ तरीके से निशाना बनाने को लेकर सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ पर जोरदार पलटवार किया था।