मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फोन कॉल लीक मामले में थाईलैंड की PM पेटोंगटार्न निलंबित, अदालत का बड़ा फैसला

बैंकॉक, 1 जुलाई (एजेंसी) थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को फोन कॉल लीक मामले में जांच पूरी होने तक पद से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कंबोडिया के एक पूर्व नेता के साथ हुई कथित बातचीत...
Advertisement

बैंकॉक, 1 जुलाई (एजेंसी)

थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को फोन कॉल लीक मामले में जांच पूरी होने तक पद से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कंबोडिया के एक पूर्व नेता के साथ हुई कथित बातचीत के ऑडियो लीक पर दायर याचिका के बाद की गई है, जिसमें नैतिकता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे।

Advertisement

अदालत के नौ न्यायाधीशों में से सात ने उन्हें पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि दो ने विरोध किया। फिलहाल जांच लंबित है, और तब तक प्रधानमंत्री की शक्तियां निलंबित रहेंगी।

गौरतलब है कि पेटोंगटार्न को कंबोडिया के साथ हालिया सीमा विवाद के चलते पहले ही राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। 28 मई को हुए एक सशस्त्र टकराव में एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हुई थी, जिसके बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया। इसी दौरान हुई एक गोपनीय बातचीत के लीक होने से जनता और विपक्ष में असंतोष और विरोध तेज़ हो गया।

Advertisement
Tags :
Petongtarn Audio LeakPM Suspension ThailandThailand Politicsथाईलैंड प्रधानमंत्री निलंबनथाईलैंड-कंबोडिया विवादपेटोंगटार्न शिनवात्राफोन कॉल लीक मामला
Show comments