Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PAK में पुलिस ट्रेनिंग केंद्र पर आतंकी हमला, 7 पुलिसकर्मियों की मौत,  6 आतंकी भी मारे गए

Pakistan Terrorist Attack: अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रशिक्षु रंगरूटों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Pakistan Terrorist Attack: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले के बाद पांच घंटे जारी रही मुठभेड़ में छह आतंकवादियों और सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डेरा इस्माइल खान जिले में रत्ता कुलाची पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर हमले के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में पहले तीन आतंकवादी मारे गए और कुछ अन्य आतंकवादी परिसर के अंदर छिपे बताए गए थे।

Advertisement

आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शुक्रवार देर रात शुरू किए गए एक अभियान के दौरान तीन और आतंकवादी मारे गए जबकि छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इससे पहले, एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर मिली थी। इसी के साथ इस हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या सात हो गई, जबकि 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रशिक्षु रंगरूटों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इस अभियान में एसएसजी कमांडो, अल-बुर्क फोर्स, एलीट फोर्स और पुलिसकर्मी शामिल थे। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई जब आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे ट्रक से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के मुख्य द्वार को टक्कर मार दी जिससे एक जोरदार विस्फोट हुआ।

विस्फोट के तुरंत बाद विभिन्न वर्दी पहने आतंकवादी परिसर में घुस आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों को घेर लिया। गोलीबारी के दौरान आतंकवादी हथगोले फेंकते रहे।

जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) डेरा इस्माइल खान साहिबजादा सज्जाद अहमद और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सैयद अशफाक अनवर ने मौके पर व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी की। पांच घंटे की मुठभेड़ के बाद छह आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सुरक्षा बलों ने उनके पास से आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। घायल हुए 13 पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। डीपीओ के अनुसार, हमले के दौरान प्रशिक्षण स्कूल में लगभग 200 प्रशिक्षु, प्रशिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने ‘‘सफल अभियान के लिए'' आरपीओ और डीपीओ के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और अभियान में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की।

Advertisement
×