Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

terrorist attack on pilgrims तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान जारी

घने वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान में ड्रोन का किया जा रहा इस्तेमाल, एसडीआरएफ ने भी संभाला मोर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रियासी, 10 जून (एजेंसी)

terrorist attack on pilgrims शिव खोड़ी से आ रही बस पर रविवार शाम हुए हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत के बाद सेना ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान शुरू किया।

Advertisement

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) भी रियासी पहुंच गया है और वारदात स्थल और उसके आसपास घने वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। रियासी जिला आयुक्त विशेष महाजन ने रविवार रात पुष्टि की कि आतंकवादी हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस शाम करीब 6.10 बजे जब राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची तो आतंकवादियों ने उसे निशाना बनाया। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई। एसएसपी ने आगे कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और घायलों को नारायणा और रियासी जिला अस्पतालों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि वे उत्तर प्रदेश के थे।

Advertisement
×