भिवानी में मनीषा हत्याकांड के बाद तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद
हरियाणा के भिवानी जिले में शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। भीड़ और अफवाहों पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। आदेश के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाएं 21 अगस्त तक बंद रहेंगी। हालांकि, ब्रॉडबैंड और वॉयस कॉल पर कोई रोक नहीं होगी। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि अफवाहों के जरिए स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर एेहतियातन यह कदम उठाया गया। उधर, भिवानी पुलिस ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कथित तौर पर झूठी खबरें फैलाने के आरोप में 10 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें नोटिस जारी किया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा की बॉडी में जहर मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। परिवारजन इस मामले को हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी जांच कर रही है।