महागठबंधन ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘तेजस्वी प्रण’ नाम से अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। इसमें वादा किया गया है कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर एक विधेयक लाकर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर बिहार में रोक लगाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, केंद्र सरकार द्वारा तैयार नयी शिक्षा नीति के ‘दुष्प्रभावों’ की समीक्षा करने, आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने के लिए विधानसभा द्वारा पारित कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की केंद्र से अनुशंसा करने समेत कई अन्य वादे भी किए गये हैं।विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एवं राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी, भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। इस मौके पर तेजस्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह दलों और दिलों का प्रण है। एक-एक घोषणा दिल से लिया गया प्रण है। एक-एक प्रण को प्राण झोंककर पूरा करना पड़े तो भी हम लोग इसे पूरा करेंगे। हमने प्रण लिया है कि बिहार को नंबर-एक बनाएंगे।’ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों और भ्रष्ट अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पुतला’ बनाकर रखा है।महागठबंधन ने घोषणापत्र में यह वादा भी किया है कि सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान सवा करोड़ रोजगार का सृजन किया जाएगा। दलितों, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़े, पिछड़े वर्ग के भूमिहीन लोगों को शहरी क्षेत्र में तीन डिसमिल (भूमि माप की इकाई) तथा ग्रामीण क्षेत्र में पांच डिसमिल आवासीय भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। सभी अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी। सांप्रदायिक उन्माद, हिंसा, हेट स्पीच और मॉब लिंचिंग पर सख्त रोक लगाई जाएगी।ताड़ी, महुआ को शराबबंदी से करेंगे बाहरमहागठबंधन ने शराबबंदी कानून की समीक्षा का भी वादा करते हुए कहा कि ताड़ी और महुआ आधारित पारंपरिक रोजगार को इस कानून से मुक्त किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद दलितों और अन्य गरीबों को तत्काल राहत दी जाएगी।प्रशांत किशोर का नाम दो राज्यों की वोटर लिस्ट में!जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को उस समय विवादों में घिर गए जब यह आरोप लगा कि वह बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मतदाता के रूप में किशोर का पता 121, कालीघाट रोड है, जो कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय का पता है। जबकि, बिहार में रोहतास जिले के सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करगहर विधानसभा क्षेत्र में उनका नाम पंजीकृत है।मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार को गर्त में धकेला : राहुलनयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति का उल्लेख करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘मोदी-नीतीश सरकार’ ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है, प्रदेश को हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के आंकड़े बताते हुए कहा कि ये आईना हैं- ‘रियर व्यू मिरर’ दिखा रहा है कि डबल इंजन (सरकार) बिहार को प्रगति से कितना पीछे खींच लाई है।’