मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tatkal Ticket बदला नियम : बिना आधार बुक नहीं होगा ‘तत्काल’ टिकट

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) रेल मंत्रालय ने कहा है कि आगामी एक जुलाई से ‘तत्काल' योजना के तहत वह उपयोगकर्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो। इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से ‘तत्काल'...
फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा)

रेल मंत्रालय ने कहा है कि आगामी एक जुलाई से ‘तत्काल' योजना के तहत वह उपयोगकर्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो। इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से ‘तत्काल' बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

Advertisement

मंत्रालय ने एक परिपत्र में सभी जोन को सूचित किया कि यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि ‘तत्काल' योजना का लाभ आम उपयोगकर्ताओं को मिले।

परिपत्र में कहा गया है, ‘तत्काल टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगे, जब सिस्टम द्वारा उत्पन्न ओटीपी का सत्यापन होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसे भी 15 जुलाई 2025 तक लागू कर दिया जाएगा।'

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को ‘तत्काल' बुकिंग की खिड़की खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान 'ओपनिंग डे तत्काल' टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। खासतौर पर, उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए ‘तत्काल' टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा।'

Advertisement
Show comments