तालिबान का दावा- 58 पाक सैनिक मारे, पाकिस्तान बोला-200 अफगान लड़ाके ढेर
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर संघर्ष
तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई भीषण झड़पों में दर्जनों लोगों के मारे जाने के बाद सप्ताहांत में डूरंड रेखा पर तनाव बढ़ गया है। तालिबान ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने शनिवार रात जवाबी हमले किए, जिसमें 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, 30 घायल हुए और 20 चौकियां नष्ट हो गईं। प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इसमें नौ अफगान लड़ाके मारे गए और 16 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता के अनुरोध के बाद आधी रात को अभियान रोक दिया गया। पाकिस्तान ने हताहतों की संख्या को खारिज करते हुए तालिबान की कार्रवाई को बिना कारण उकसावे वाली बताया है।
मुजाहिद ने आईएसआईएस-के के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फिर से संगठित होने और पड़ोसी देशों में हमलों के लिए इसे अपने अड्डे के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उधर, पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भीषण झड़पों में 23 पाकिस्तानी सैनिक और तालिबान तथा उससे संबद्ध 200 से अधिक लड़ाके मारे गए। पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अफगान बलों द्वारा किए गए अकारण हमलों के जवाब में 19 अफगान सैन्य चौकियों और आतंकवादी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है।
बाहरी आक्रमण सहन नहीं करेंगे : मुत्तकी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष का अफगानिस्तान शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, लेकिन यदि प्रयास सफल नहीं होते हैं तो उसके पास अन्य विकल्प भी हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश किसी भी बाहरी आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह एकजुट है। भारत की यात्रा पर आये मुत्तकी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उनका देश अपनी संप्रभुता का किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा।