Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Syrian Civil War: सीरिया में बिगड़े हालात, भारत ने अपने 75 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से सीरिया से निकालकर लेबनान पहुंचाया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
syrian civil war: फोटो स्रोत एमईए के एक्स अकाउंट से
Advertisement

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)

Syrian Civil War: सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के गिरने के बाद बिगड़ते हालात के बीच भारत ने मंगलवार को 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला। विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को इस सफल अभियान की पुष्टि की।

Advertisement

विदेश मंत्रालय के अनुसार, सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से सीरिया से निकालकर लेबनान पहुंचाया गया। अब वे जल्द ही व्यावसायिक उड़ानों के माध्यम से भारत लौटेंगे। निकाले गए नागरिकों में जम्मू-कश्मीर के 44 ज़ायरीन भी शामिल थे, जो सईदा ज़ैनब में फंसे हुए थे।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि "सभी भारतीय नागरिक लेबनान में सुरक्षित हैं और जल्द ही उन्हें भारत भेजा जाएगा।" इस अभियान में दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने समन्वय स्थापित किया।

सीरिया में हालात तब बिगड़े, जब विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति असद के लगभग 14 साल के शासन का अंत हो गया। असद देश छोड़कर रूस में शरण लेने की खबर है।

भारत ने सीरिया में रह रहे अपने नागरिकों से अपील की है कि वे दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। इसके लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973) और ईमेल (hoc.damascus@mea.gov.in) जारी किया गया है।

भारत ने इस संकट के दौरान एक शांतिपूर्ण और समावेशी राजनीतिक परिवर्तन का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और सीरिया की जनता द्वारा संचालित समाधान की वकालत करेगा।"

Advertisement
×