ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लड़कियों से यौन इच्छा पर काबू पाने की सलाह पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा आदेश

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) Sexual Desire: सुप्रीम कोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट के 2023 के उस फैसले के विरुद्ध दायर अर्जियों पर 20 अगस्त को अपना आदेश सुनाएगा, जिसमें एक यौन हमला मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया...
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा)

Sexual Desire: सुप्रीम कोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट के 2023 के उस फैसले के विरुद्ध दायर अर्जियों पर 20 अगस्त को अपना आदेश सुनाएगा, जिसमें एक यौन हमला मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया गया था एवं किशोरियों को ‘यौन इच्छा नियंत्रित करने' की सलाह वाली टिप्पणी की गई थी।

Advertisement

शीर्ष अदालत ने पिछले साल आठ दिसंबर को फैसले की आलोचना की थी और इसे हाई कोर्ट की ‘बिल्कुल आपत्तिजनक एवं पूर्णत: अवांछित' टिप्पणी करार दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की कुछ टिप्पणियों का स्वत: संज्ञान लिया था और उस पर रिट याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि फैसला लिखते वक्त न्यायाधीशों से ‘उपदेश' की उम्मीद नहीं की जाती है।

ऐसी संभावना है कि न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइंया की पीठ उच्च न्यायालय के 18 अक्टूबर 2023 के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की अपील तथा अपने स्वत: संज्ञान वाली याचिका पर 20 अगस्त को अपना आदेश सुना सकती है।

Advertisement
Tags :
Calcutta High CourtHindi NewsSexual DesireSexual Desire of Adolescent GirlsSupreme Courtकलकत्ता हाई कोर्टकिशोरियों की यौन इच्छायौन इच्छासुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार