मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Tirupati Laddu controversy: तिरुपति लड्डू मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र SIT का गठन किया

एसआईटी में CBI और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारियों के अलावा FSSAI का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होगा
पीटीआई फाइल फोटो।

नयी दिल्ली, 4 अक्टूबर (भाषा)

Tirupati Laddu controversy: सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को एक स्वतंत्र विशेष जांच दल का गठन किया। विशेष जांच दल (SIT) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारियों के अलावा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होगा।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि SIT की जांच की निगरानी CBI निदेशक करेंगे। पीठ ने इस मामले में न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं सहित कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया।

पीठ ने कहा कि वह अदालत का 'राजनीतिक युद्धक्षेत्र' के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देगी। पीठ ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि यह मामला राजनीतिक नाटक में बदले।'

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि अगर आरोपों में जरा भी सच्चाई है, तो यह बात अस्वीकार्य है। उन्होंने सुझाव दिया कि SIT द्वारा जांच की निगरानी केंद्र सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा था कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित SIT की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने शीर्ष विधि अधिकारी से इस मुद्दे पर विचार करने और इस संबंध में सहायता करने को कहा था।

Tags :
Hindi NewsSupreme CourtTirupati LadduTirupati Laddu CaseTirupati Laddu Controversyतिरुपति लड्डूतिरुपति लड्डू केसतिरुपति लड्डू विवादसुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार