मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sunita Williams Return On Earth: सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर आ रहा SpaceX का यान, देखें Video

Sunita Williams Return On Earth: बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स लंबे समय से थे अंतरिक्ष में
नासा के दो अनुभवी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को लेकर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी पर लौटने के लिए आईएसएस से बाहर निकलते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

केप कैनवेरल, 18 मार्च (एपी)

Sunita Williams Return On Earth:  अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स' का यान धरती के लिए रवाना हो गया है। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने ‘स्पेसएक्स' यान में सवार होकर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कहा, जो पिछले वसंत से उनका घर था।

Advertisement

यान तड़के ही ‘अनडॉक' (अंतरिक्ष स्टेशन से अलग) हो गया और अगर मौसम अनुकूल रहता है तो शाम तक इसके फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना है। विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे।

दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। रविवार को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स' का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं।

विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच' खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए। अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल' से कहा, ‘‘यह एक शानदार दिन है। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNASASpaceX spacecraftSunita WilliamsSunita Williams's returnनासासुनीता विलियम्ससुनीता विलियम्स की वापसीस्पेसएक्स यानहिंदी समाचार