Video: सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर का ISS से वापसी का रास्ता साफ, लाने के लिए यान रवाना
केप कैनवेरल (अमेरिका), 15 मार्च (एपी
Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station - ISS) में लंबे समय से फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर (Butch Wilmore) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के स्थान पर नए अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए शुक्रवार रात एक यान को रवाना किया गया। इसके साथ ही विल्मोर और विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ हो गया।
नए दल की अंतरिक्ष स्टेशन में तैनाती
नासा चाहता है कि नया दल वहां मौजूद विलियम्स और विल्मोर से मिले, ताकि वे ‘ऑर्बिटिंग लैब’ (Orbiting Lab) में होने वाली घटनाओं की जानकारी साझा कर सकें। यदि मौसम अनुकूल रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा (Florida) के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।
नए दल में कौन-कौन शामिल?
कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से भेजे गए इस नए दल में शामिल हैं। नासा की ऐनी मैक्लेन (Anne McClain) और निकोल एयर्स (Nichole Ayers)। यह दोनों सैन्य पायलट (Military Pilots) हैं। जापान (Japan) के ताकुया ओनिशी (Takuya Onishi) और रूस (Russia) के किरिल पेस्कोव (Kirill Peskov)। यह दोनों एयरलाइन कंपनियों के पूर्व पायलट (Former Airline Pilots) हैं।
ये चारों अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स के लौटने के बाद छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य मिशन अवधि (Standard Mission Duration) माना जाता है।
विल्मोर और विलियम्स नौ माह से अंतरिक्ष में फंसे
विल्मोर और विलियम्स 5 जून को बोइंग (Boeing) के नए स्टारलाइनर कैप्सूल (Starliner Capsule) से केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। वे केवल एक सप्ताह के लिए गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम रिसाव (Helium Leak) और वेग में कमी (Thrust Issues) के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।