मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘रेप से बचने के लिए घर में रहें’... अहमदाबाद में लगे पोस्टरों पर बवाल

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा अभियान के लिए कथित तौर पर प्रायोजित पोस्टरों ने विवाद खड़ा कर दिया है। इनमें से कुछ पोस्टरों में महिलाओं को बलात्कार से बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दी गयी है। शहर...
Advertisement

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा अभियान के लिए कथित तौर पर प्रायोजित पोस्टरों ने विवाद खड़ा कर दिया है। इनमें से कुछ पोस्टरों में महिलाओं को बलात्कार से बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दी गयी है। शहर के कुछ इलाकों में लगाए गये इन पोस्टरों को लेकर विपक्ष ने सरकार की तीखी आलोचना की। मामला बढ़ने पर पोस्टर हटा लिए गये।

इन पोस्टरों पर लिखा था, ‘देर रात पार्टी में न जाएं, आपके साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार हो सकता है’ और ‘अपने दोस्त के साथ अंधेरे और सुनसान इलाके में न जाएं, अगर उसके साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार हो गया तो?’

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम यातायात) नीता देसाई ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक पुलिस ने केवल सड़क सुरक्षा से जुड़े पोस्टरों को प्रायोजित किया था, न कि महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पोस्टरों को। उन्होंने दावा किया कि ‘सतर्कता ग्रुप’ नामक एक एनजीओ ने ट्रैफिक पुलिस की सहमति के बिना विवादित पोस्टर लगाए। देसाई ने कहा, ‘एनजीओ ने हमसे कहा था कि वे स्कूलों-कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं और इसके लिए हमारे कर्मचारी की सहायता चाहते हैं। उन्होंने हमें केवल यातायात जागरूकता से जुड़े पोस्टर दिखाए थे, विवादित पोस्टर नहीं। ये हमारी जानकारी के बिना लगाए गए।’

Advertisement
Show comments