ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मणिपुर में मिले Starlink के इंटरनेट उपकरण, Elon Musk के जवाब ने सबको चौंकाया

एलन मस्क ने कहा- भारत के ऊपर ‘सैटेलाइट बीम' बंद कर दिए गए हैं
Starlink's satellite beam: एलन मस्क की फाइल फोटो।
Advertisement

इंफाल, 18 दिसंबर (भाषा)

Starlink's satellite beam: ‘स्पेसएक्स' के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर ‘स्टारलिंक' के ‘सैटेलाइट बीम' बंद कर दिए गए हैं। उनका यह बयान उस दावे की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल हिंसाग्रस्त मणिपुर में किया जा रहा है।

Advertisement

सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण जब्त किए थे। भारतीय सेना के स्पियर कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जब्त की गई चीजों की तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद एक उपयोगकर्ताओं ने इस पर ध्यान दिया कि उनमें से एक उपकरण पर ‘स्टारलिंक का लोगो' था।

इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एक उपयोगकर्ता ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। आशा है कि एलन मस्क इस पर ध्यान देंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने में मदद करेंगे।''

मस्क ने जवाब दिया, ‘‘यह गलत है। भारत के ऊपर स्टारलिंक के सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं।'' राज्य पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से जब्त की गई सामग्री में ‘‘एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर (लगभग) एफटीपी तार'' शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी कि यह उपकरण हिंसाग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा।

सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की कंपनी स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है। पिछले साल मई से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Advertisement
Tags :
Elon MuskHindi NewsStarlinkStarlink equipment in ManipurStarlink's satellite beamएलन मस्कमणिपुर में स्टारलिंक उपकरणस्टारलिंकस्टारलिंक के ‘सैटेलाइट बीमहिंदी समाचार