Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Stampede in Mahakumbh: कांग्रेस ने कहा- महाकुंभ में भगदड़ के लिए आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट जिम्मेदार

Stampede in Mahakumbh: हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रयागराज: महाकुंभ मेला उत्सव के दौरान मची भगदड़ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार को घेरा है। पीटीआई फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)

Stampede in Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर कांग्रेस ने संवेदना जताई है। काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।

Advertisement

खड़गे ने लिखा, आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए जिम्मेदार है। हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है।

खड़गे ने लिखा, अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकार को अब चेत जाना चाहिए और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं।

खड़गे ने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि पीड़ितों की हरसंभव मदद करें। महाकुंभ में हुए हादसे में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

कांग्रेस की मांग

  • सरकार घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराए।
  • मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
  • महाकुंभ की व्यवस्था बेहतर की जाए, जिससे आगे कभी ऐसे हादसे न हों।
  • श्रद्धालुओं के सुलभ और सुरक्षित स्नान का प्रबंध हो।
Advertisement
×