Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonipat Earthquake सोनीपत में 12 दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके

हरेंद्र रापड़िया सोनीपत,  5 जनवरी पिछले 12 दिनों में सोनीपत में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह 3:57 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग एक बार फिर से घबराहट में घरों से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया

सोनीपत,  5 जनवरी

Advertisement

पिछले 12 दिनों में सोनीपत में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह 3:57 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग एक बार फिर से घबराहट में घरों से बाहर निकल आए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप का केंद्र सोनीपत में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

लगातार तीसरी बार भूकंप का केंद्र सोनीपत होने से स्थानीय लोग चिंतित हैं। हालांकि, कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

भूकंप के लगातार झटकों का क्या है कारण?

विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका अब हल्की टेक्टोनिक गतिविधियों के कारण सक्रिय हो सकता है। आगे ऐसी घटनाओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिला प्रशासन ने भूकंप के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

लोगों को सलाह दी गई है कि किसी भी आपात स्थिति में खुले स्थानों की ओर जाएं और सुरक्षित दूरीबनाए रखें।

Advertisement
×