ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pooja Khedkar: यूपीएससी ने कहा- पूजा खेड़कर मामले में कुछ और लोग शामिल, पूछताछ जरूरी

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) Pooja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने आयोग...
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा)

Pooja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने आयोग और जनता के खिलाफ धोखाधड़ी की है। खेडकर पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी एवं दिव्यांगता आरक्षण का लाभ प्राप्त करने का आरोप है।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने इस आधार पर गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज करने की भी मांग की कि उसे कोई भी राहत देने से 'गहरी साजिश' की जांच में बाधा उत्पन्न होगी और इस मामले का जनता के विश्वास के साथ-साथ लोक सेवा परीक्षा की शुचिता पर भी व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई 29 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी और इस बीच खेडकर को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी। अदालत में दाखिल अपने जवाब में यूपीएससी ने कहा कि इस 'धोखाधड़ी' की व्यापकता का पता लगाने के लिए खेडकर से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है।

यूपीएससी के मुताबिक अन्य व्यक्तियों की मदद के बिना यह (धोखाधड़ी) नहीं की जा सकती थी। यानी इस मामले में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिये पूजा खेड़कर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की जानी चाहिए।

पूजा खेड़कर के मामले में धोखाधड़ी की गंभीरता अभूतपूर्व 

अधिवक्ता वर्धन कौशिक के जरिये दाखिल जवाब में आयोग ने कहा, 'धोखाधड़ी की गंभीरता अभूतपूर्व है, क्योंकि यह न केवल एक संवैधानिक संस्था - शिकायतकर्ता - के खिलाफ की गई है, जिसकी परंपराएं स्वच्छंद और अद्वितीय हैं, बल्कि आम जनता के खिलाफ भी की गई है, जिसमें इस देश के नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें यूपीएससी की विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है, साथ ही ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो आवेदक द्वारा नियुक्ति पाने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध साधनों के कारण योग्य और अर्ह होने के बावजूद नियुक्त नहीं हो सके।' अदालत ने खेडकर को यूपीएससी और दिल्ली पुलिस के रुख पर जवाब देने के लिए समय दिया।

Advertisement
Tags :
Fraud in IASHindi NewsIAS TraineePooja KhedkarPooja Khedkar CaseUPSCआईएएस में धोखाधड़ीपूजा खेडकरपूजा खेडकर केसप्रशिक्षु आईएएसयूपीएससीहिंदी समाचार