Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Air Show से पहले US के वर्जीनिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

हैम्पटन (अमेरिका), 25 अप्रैल (एपी) US plane crash: अमेरिका के वर्जीनिया में एक सैन्य अड्डे पर आगामी ‘एयर शो' की तैयारी के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैम्पटन (अमेरिका), 25 अप्रैल (एपी)

US plane crash: अमेरिका के वर्जीनिया में एक सैन्य अड्डे पर आगामी ‘एयर शो' की तैयारी के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि असैन्य विमान हैम्पटन में ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस' पर उतरते समय दोपहर 12 बजे से कुछ ही समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में केवल पायलट सवार था।

विमान को उड़ा रहे पायलट की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पायलट ‘एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो' की तैयारी कर रहा था जो इस सप्ताहांत सैन्य अड्डे पर होने वाला है।

‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस' (जेबीएलई) के कमांडर कर्नल मैथ्यू ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आज अपने वायु सेना परिवार के एक दोस्त को खो दिया। मैं अपनी पूरी जेबीएलई टीम की ओर से पायलट के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।''

‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड' ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के जरिए बताया कि वह ‘‘प्रायोगिक ‘एमएक्स एयरक्राफ्ट एमएक्सएस' के हादसे का शिकार होने के मामले में जांच कर रहा है।'' ‘एमएक्स एयरक्राफ्ट' की वेबसाइट के अनुसार, एमएक्सएस एकल सीट वाला विमान है।

Advertisement
×