ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi violence 2020: दिल्ली दंगों के मामलो में चोरी, आगजनी के आरोपों से छह लोग बरी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) Delhi violence 2020: शहर की एक अदालत ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के दौरान हुई आगजनी, दंगा और चोरी के आरोपी छह लोगों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश...
वर्ष 2020 में दिल्ली में हुए दंगों की फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा)

Delhi violence 2020: शहर की एक अदालत ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के दौरान हुई आगजनी, दंगा और चोरी के आरोपी छह लोगों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला उनके खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे थे।

Advertisement

आरोपों के अनुसार, उपरोक्त छह लोगों ने 25 फरवरी 2020 को शिव विहार में एक घर में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की। बाद में एक क्लीनिक में आग लगाने की शिकायत को भी इस मामले के साथ जोड़ दिया गया।

शुक्रवार को पारित आदेश में, अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सबूत के तौर पर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) पेश किया था। अदालत ने कहा, ‘‘हालांकि, वीडियो में दिखाई दे रहे किसी भी आरोपी की पहचान करने के लिए कोई गवाह नहीं है।''

उसने कहा कि मामले के जांच अधिकारी (आईओ) ने वैज्ञानिक जांच के जरिए या आरोपियों की नमूना तस्वीर के साथ वीडियो का विश्लेषण करके किसी भी आरोपी की मौजूदगी साबित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। अदालत ने कहा, ‘‘इस प्रकार, यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि आरोपी उन वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।''

उसने कहा कि न तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से आरोपी के सटीक स्थान का पता चला और न ही घटना में आरोपियों की संलिप्तता का पता चला। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं हैं। इस मामले में उपरोक्त लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं।''

अदालत ने हाशिम अली, अबू बकर, मोहम्मद अजीज, राशिद अली, नजमुद्दीन और मोहम्मद दानिश को बरी कर दिया। करावल नगर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Advertisement
Tags :
delhi newsDelhi riotsDelhi riots 2020Hindi Newsदिल्ली दंगेदिल्ली दंगे 2020दिल्ली समाचारहिंदी समाचार