Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंग्लैंड में सिराज का राज अंग्रेजों से हिसाब बराबर

रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी मैच 6 रन से जीता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के कप्तान शुभमन गिल को जीत पर बधाई देते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

मोहम्मद सिराज की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर सीरीज बराबर कर ली। इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को चार विकेट लेने थे। सुबह सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे। आखिरी दिन गिरे चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने मैच में पांच विकेट लिये। दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया। इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। कड़ी सीरीज का निर्णायक मैच भी बाकी चार मुकाबलों की तरह आखिरी दिन तक चला।

दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, लेकिन खेल शुरू होने से दो घंटे पहले साफ आसमान को काले बादलों को घेर लिया, जिससे भारत और उनके प्रशंसकों की उम्मीदें और जग गई। पांचवें दिन द ओवल दर्शकों से खचाखच भरा था और 25 पाउंड के बावजूद 27500 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम तुरंत भर गया। मैच शुरू होने से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी बहस के लिए सुर्खियां बटोरने वाले मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने सुबह आखिरी बार भारी रोलर का इस्तेमाल किया, जिससे आमतौर पर खेल के शुरुआती 30 मिनट में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। जब खेल शुरू हुआ तो भारत को 22 गेंद के बाद नयी गेंद मिली थ, लेकिन इंग्लैंड ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सिराज ने इसके बाद पवेलियन छोर गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और पुरानी गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने खतरनाक जेमी स्मिथ (02) को अौर ओवरटन को आउट किया। प्रसिद्ध ने जोश टंग (00) को फुल लेंथ की गेंद पर बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 350 रन किया। क्रिस वोक्स ने कंधे की चोट के एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए उतरे। ऐसी स्थिति में एटकिंसन के पास बड़े शॉट खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एटकिंसन ने दो बार अंतिम गेंद पर रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी, लेकिन अंतत: सिराज ने यॉर्कर पर उनका स्टंप उखाड़कर मैच भारत के नाम कर दिया और सीरीज बराबर कर दी।

Advertisement

} सिराज जैसा गेंदबाज हर कप्तान का सपना

सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है। यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला। जब सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह शानदार थी। हमें पूरा विश्वास था, कल भी, हमें पता था कि वे दबाव में हैं।~

- शुभमन गिल, भारतीय टीम

के कप्तान

सुबह उठने के बाद सबसे पहले गूगल पर ‘बिलीव’ इमोजी ढूंढा : सिराज

मोहम्मद सिराज ने जीत के बाद कहा कि मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया । इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिये यह करूंगा। सिराज ने सीरीज में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाये। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने आखिरी मैच में नौ विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच रहे।

Advertisement
×