ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sikh culture: ‘सिख पवित्र संगीत' अब ब्रिटेन में पाठ्यक्रम का हिस्सा

लंदन, 20 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा की ग्रेड प्रणाली में शामिल किया गया है यानी छात्र शुक्रवार से ‘सिख पवित्र संगीत' से जुड़े पाठ्यक्रम का औपचारिक रूप से अध्ययन कर सकेंगे। बर्मिंघम में संगीतकार...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

लंदन, 20 सितंबर (भाषा)

ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा की ग्रेड प्रणाली में शामिल किया गया है यानी छात्र शुक्रवार से ‘सिख पवित्र संगीत' से जुड़े पाठ्यक्रम का औपचारिक रूप से अध्ययन कर सकेंगे।

Advertisement

बर्मिंघम में संगीतकार और शिक्षाविद् हरजिंदर लाली ने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के समान कीर्तन को भी उचित स्थान दिलाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए वर्षों समर्पित किए हैं कि यह पारंपरिक संगीत विधा भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रहें।

‘गुरु ग्रंथ साहिब' में मौजूद ‘शबदों' का गायन कीर्तन कहा जाता है और सिख धर्म में यह भक्ति भाव प्रकट करने का तरीका है। लंदन स्थित संगीत शिक्षक बोर्ड (एमटीबी) वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त आठ-ग्रेड संगीत परीक्षाओं के तहत ‘सिख पवित्र संगीत' पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

ब्रिटेन में गुरमत संगीत अकादमी के शिक्षक डॉ. लाल्ली ने कहा, 'हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित रखें।' उन्होंने कहा, 'पाठ्यक्रम को स्वीकृत और शुरू कराने में 10 साल की कड़ी मेहनत लगी है।... मुझे गर्व है कि अब यह मेहनत रंग लाई है।'

उन्होंने कहा कि पश्चिमी श्रोता अब इस बात को समझ रहे हैं कि सिख कीर्तन वायलिन, पियानो या किसी अन्य पश्चिमी समकालीन संगीत शैली से कम नहीं है। सिख पवित्र संगीत पाठ्यक्रम में पांच भारतीय वाद्ययंत्रों - दिलरुबा, ताऊस, इसराज, सारंगी और सारंडा को मान्यता दी गई है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational newssikh in uksikh sacred musicuk coursesuk music educationUK newsअंतरराष्ट्रीय समाचारब्रिटेन पाठ्यक्रमब्रिटेन में सिखब्रिटेन संगीत शिक्षाब्रिटेन समाचारसिख पवित्र संगीतहिंदी समाचार