ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ताबूत में पहुंचे अवशेष अपनाें के नहीं!

अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित ब्रिटिश परिवारों की बढ़ी पीड़ा
दुर्घटना का फाइल फोटो।
Advertisement

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अपने प्रियजनों को खो चुके ब्रिटेन के शोकाकुल परिवार ‘गलत’ शव के अवशेष मिलने के कारण सदमे में हैं। परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील के दावे के अनुसार, डीएनए परीक्षण से पता चला है कि कम से कम दो ताबूतों में ऐसे अवशेष थे, जो रिश्तेदारों से मेल नहीं खाते।

इस बीच, भारत में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी इन चिंताओं और मुद्दों को ध्यान में लाए जाने के समय से ही ब्रिटिश पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दुखद दुर्घटना के मद्देनजर, संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार पीड़ितों की पहचान की थी। सभी पार्थिव अवशेषों को अत्यंत पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया। हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’

Advertisement

प्रभावित ब्रिटिश परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रहे कीस्टोन लॉ के वकील जेम्स हीली ने कहा कि यह खुलासा लंदन स्थित कोरोनर कार्यालय द्वारा शवों का नियमित डीएनए सत्यापन शुरू करने के बाद हुआ। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हीली ने कहा, ‘परिवारों को बताया गया कि डीएनए उनके रिश्तेदारों से मेल नहीं खाता। एक परिवार को बताया गया कि सीलबंद ताबूत में रखा शव किसी अज्ञात व्यक्ति का है।’

वकील के अनुसार, दुर्घटना के बाद मानव अवशेषों के 12-13 सेट ब्रिटेन भेजे गए थे। इनमें से दो परिवारों को पहचान में गंभीर त्रुटियों के बारे में सूचित किया गया है। एक परिवार को कोरोनर द्वारा यह बताए जाने के बाद अंतिम संस्कार की योजना बीच में ही रोकनी पड़ी कि उन्हें जो ताबूत मिला, उसमें उनके रिश्तेदार के अवशेष नहीं हैं। एक अन्य परिवार यह जानकर स्तब्ध रह गया कि उन्हें जो ताबूत सौंपा गया, उसमें दो अलग यात्रियों के अवशेष थे।

Advertisement