Shimla Road Accident: शिमला में आनंदपुर-मेहली रोड पर खाई में गिरा वाहन, चार लोगों की मौत
Shimla Road Accident: मरने वालों में एक मां-बेटी भी शामिल
Advertisement
शिमला, 26 मार्च (भाषा)
Advertisement
Shimla Road Accident: शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली रोड पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुई। चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मृतकों के शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मृतकों की पहचान जय सिंह नेगी (40) मुकुल (10) रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है। ये सभी शिमला के रहने वाले थे।
Advertisement
×