Share Market Update: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
मुंबई, एक फरवरी (भाषा)
Share Market Update: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले शनिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 136.44 अंक चढ़कर 77,637.01 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 20.2 अंक की बढ़त के साथ 23,528.60 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी होटल्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।
टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में शनिवार को छुट्टियों की वजह से बंद रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।